जुआरियों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद हरकत में आई जिला पुलिस ने शहर के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 9 जनों को जुआ व सट्टेपर्ची करते पकड़ा है। कोटगेट पुलिस ने केजी कॉम्लेक्स के पीपल के पेड़ के पास सुनील कुमार को पकड़ा जो पर्चीसट्टा कर रहा था पुलिस ने उसको पकड़ा उसके कब्जे से 1070 रुपये व पर्चियां बरामद की है। इसी तरह नयाशहर पुलिस ने एक स्थान पर दो कार्यवाही की है पूगल बस स्टैण्ड के पास दो जगहों पर जुआरियों ने अपने अड्डा बनाकर जुआ खेल रहे है जिसमें घनश्याम, लक्ष्मण, पुरुषोतम, ताराचंद को दबोचा जिनके पास करीब 3560 रुपये बरामद किये वहीं दूसरी कार्यवाही में सूरज, मूलंचद, उम्मेदसिंह, भरतराज को पकड़ा उनके कब्जे से 3570 रुपये बरामद किये। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।


