Gold Silver

गाड़ी चुराने वाले शातिर चोर का दूसरा साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर। कस्बे में मालू भवन के पास एक बाडे के अंदर खड़ी बोलेरो गाडी को चुराने वाले शातिर चोर की मंगलवार को गिरफ्तारी के उसके सहयोगी बने दुसरे चोर को भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 12 फरवरी को हुई बोलेरो कैम्पर की चोरी में मुख्य अभियुक्त गांव गुंसाईसर बडा के निवासी राकेश सारस्वत को गिरफ्तारी एवं बोलेरो बरामदगी के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बीकानेर जेल भेज दिया गया। वहीं राकेश के सहयोगी रहे एवं गत दिनों पुरे जिले में अलग अलग स्थानों से पकडी गई मोटरसाईकिलों की बड़ी खेप के प्रकरण में गिरफ्तार नौरंगदेसर निवास मुखराम जाट को बीकानेर जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर श्रीडूंगरगढ़ थाने लाया गया है। मुखराम बाईक चोरी के मामले में पहले से ही जेल में बंद था एवं पकडे जाने से पहले उसने राकेश के साथ मिल कर श्रीडूंगरगढ़ में बोलेरो चोरी की थी।

Join Whatsapp 26