[t4b-ticker]

मुठभेड़ पर पुलिस का मुंह मीठा!, भाटी का समर्थन, पुलिस को दी बधाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर जहां महिलाओं और लड़कियों समेत देश भर की जनता में खुशी की है। वहीं एनकाउंटर को पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने समर्थन किया है। भाटी ने कहा कि हैदराबाद की डॉक्टर से किए गए दुष्कर्म के आरोपी की एनकाउंटर किए जाने व चारों दोषी के मारे जाने पर तेलगांना पुलिस को बधाई दी है। भाटी ने कहा कि ऐसे लोगों को उसकी समय गोली मार देनी चाहिए जिससे अपराधी को अपराध करने से पहले दस बार सोचने के मजबूर हो। भाटी ने समाज से आग्रह किया कि जब तक समाज का नियंत्रण नहीं होगा ऐसी घटना को लेकर सरकार और पुलिस के भरोसे रोकना मुश्किल हैं। समाज के आगे आने पर ही ऐसी घटनाएं रूक सकती है।

Join Whatsapp