Gold Silver

पुलिस का ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान, 1745 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ 14 मई से 20 मई तक 07 दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिला पुलिस अधीक्षकगण को हाल ही में देश में घटित आतंकवादी घटना व भारत पाक तनाव के मध्यनजर रेंज के अधीनस्थ जिलों में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों, दूरदराज के संदिग्ध स्थलों आदि में सघन तलाशी अभियान चलाये जाने तथा अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया।
इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, कार्यालयों, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।

ऑपरेशन के दौरान इस प्रकार की कार्रवाई

– रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 6784 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 1594 टीमों द्वारा कुल 6942 स्थानों पर दबिश दी गई।

– अभियान के दौरान कुल 1745 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

> अभियान के दौरान बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन तथा 6609 होटलों/ ढाबों/धर्मशालाओं/मुसाफिरखानों / दूरदराज के संदिग्ध स्थलों पर सघन तलाशी ली गई।

– अभियान के दौरान से 361 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर/ गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकडे गए।

– 923 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते/शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।

– 129 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया, जिनमें 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा 886.64 लीटर देशी शराब, 0.68 लीटर अंग्रेजी शराब, 166.16 लीटर हथकढ शराब, 24 बोतल बीयर व 1500 लीटर लाहण, 1490 रूपयें नगद व एक कार बरामद की गई।

– 36 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया, जिसमें गिरफ्तार 53 अपराधी के कब्जा से 158.83 किलोग्राम डोडा पोस्त, 3.57 ग्राम स्मेक, 536.37 ग्राम अफिम, 3.022 किलोग्राम हेरोईन, 12.285 किग्रा गांजा, 07 फायर आर्म्स, 32 कारतूस, 982150 नगदी राशि 04 कार, 02 मोटरसाईकिल व 01 स्कुटी जप्त की गई।

– 190 प्रकरण अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 194 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 126170 रूपये जुआ राशि, 05 धारदार हथियार, 34 डेक, 03 मेमोरी कार्ड, 04 स्पीकर, 9480 नशीली गोलियां, 01 स्कुटी बरामद की गई।

– 07 प्रकरण आर्म्स एक्ट में दर्ज कर 07 अपराधी को गिरफ्तार कर 07 फायर आर्म्स व 07 कारतूस बरामद किये गये।

> जघन्य अपराधों में वान्छित 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

– अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 84 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26