
बीकानेर / नए साल के जश्न पर सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, सख्त कार्रवाई की चेतावनी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नए साल के जश्न पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीकानेर जिला पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शहर के प्रमुख चौेराहों पर पिकेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पैदल गश्ती दल भी तैनात किए जाएंगे।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में शहर में कई जगह पुलिस तैनात रहेगी। वहीं प्रमुख चौराहों पर फिक्स पिकेट, मोबाइल पार्टी, मोटरसाइकिल और घुड़सवार पुलिस दल तैनात रहेंगे।जिला पुलिस ने आमजन से नए साल का जश्न मनाने के दौरान नशा नहीं करने का आह्वान किया है। पुलिस ने इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



