प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक महिला ने अपने मामा के लड़के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने के मामले में पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी रतनलाल के अनुसार पुलिस ने इस मामले में भटिण्डा पंजाब निवासी 30 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र छोटा सिंह व फरीदकोट निवासी 45 वर्षीय मनजीत कौर उर्फ रानी पत्नी जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह है मामला
छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक महिला ने अपने मामा के लड़के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। इस संबंध में मृतक के पंजाब के फिरोजपुर निवासी मृतक के भाई महिन्द्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने आरोपी महिला सहित दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। फिरोजपुर के बाबा रामलाल नगर निवासी परमजीत सिंह व आरोपी महिला मनजीत कौर उर्फ रानी जो कि पिछले पांच साल से आरडी 416 में रह रहे थे। लेकिन दो-तीन साल से परमजीत सिंह का पंजाब रहने लगा जिसका महिला के पास आना-जाना रहता था। पुलिस के अनुसार महिला भी पंजाब जिले की रहने वाली है जो कि प्रेम-प्रसंग के चलते मृतक परमजीत के साथ पांच साल पूर्व में यहां आई थी। 21 दिसंबर को परमजीत पंजाब से गाड़ी लेकर महिला से मिलने के लिये अपनी गाड़ी को बिरदावर हैड के पास छोड़कर आया था। जहां महिला ने अपने मामा के लड़के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के चक्कर में शव को कंबल में लपेटकर आईजीएनपी नहर में फेंक दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |