Gold Silver

युवा व्यवासायी को धमकाकर रंगदारी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवा व्यवसायी और विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी दीपक पारीक को फोन पर धमकी देकर रंगदारी करने वाला आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। शहर के नयाशहर थाना इलाके में दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी हीरा जाट को दबोचा है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि करीब 15 माह पुराने रंगदारी मामले का नयाशहर पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए आरोपी को दबोचा है । मामला बीजेपी नेता दीपक पारीक से जुड़ा हुआ है जिसमे आरोपी ने बीजेपी नेता पारीक को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी।नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि विगत 23 दिसंबर 2019 को भाजपा नेता दीपक पारीक ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 20 दिसंबर 2019 को दोपहर में उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बरों से कॉल आया और कहा कि में लॉरेंस ग्रुप से सम्पत नेहरा बोल रहा हूँ चाहो तो यूट्यूब पर सर्च कर लो, इसके बाद अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज करके रंगदारी की डिमांड की जाने लगी । जिस पर तत्कालीन थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई, वंही जेल में बंद सम्पत नेहरा से भी पूछताछ की गई तो नेहरा ने इस वारदात में हाथ होने से इंकार कर दिया । नेहरा ने पूछताछ के दौरान बताया कि जोधपुर निवासी हीरा जाट ने पहले भी कई बार व्यापारियों को उसके नाम से झुठा फोन करके रंगदारी के लिए धमकाया गया । जिस पर पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस टीम को इसमे सफलता हाथ नहीं लगी ।

Join Whatsapp 26