
दुष्कर्म के प्रयास आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी डीजे पर थिरकते नजर आए






हनुमानगढ़। आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस ही जब आरोपियों के साथ जश्न मनाए तो आश्चर्य होना लाजिमी है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पल्लू पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों के होली मनाने के दिन का है। इस वीडियो के वायरल होने का कारण ये है कि इसमें पुलिस कर्मी तो होली का जश्न मना ही रहे हैं साथ ही इसी थाने में ही दर्ज मामले के आरोपी भी पुलिस जवानों के साथ होली का जश्न मना रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए लोग इसे वायरल कर इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं। ऐसे में होली के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस-प्रशासन की न्याय प्रणाली पर प्रश्नवाचक चिह्न लगा रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में पल्लू थानाधिकारी अमर सिंह, आरोपी राजू ढूकिया व गोपी राम नाई के साथ स्टाफ सहित थाने में ही होली खेलते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में 4 मार्च 2022 को दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था।
राजू ढूकिया व गोपीराम नाई पर पल्लू पुलिस थाने में इस्तगासे के जरिए पल्लू के ही एक गांव की महिला ने 4 मार्च को दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पल्लू पुलिस ने नामजद राजू ढुकिया व गोपीराम नाई पर धारा 323, 341, 354, 504, 509 व 376/511 के तहत मामला भी दर्ज किया था लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय पल्लू पुलिस उनके साथ होली खेलती नजर आ रही है।
यही नहीं गोपीराम नाई के विरुद्ध पल्लू थाना में आबकारी अधिनियम व भानीपुरा थाने में राजकार्य में बाधा डालने के प्रकरण 41/14 में जमानत पर चल रहा है। पीडि़त महिला को भी पल्लू पुलिस से न्याय नहीं मिलता दिखा तो उसने 15 मार्च को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को पत्र लिख जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की गुहार लगाई थी।
इस मामले की जांच में आरोप प्रमाणित नहीं पाए गए थे। जहां तक होली खेलने की बात है तो कोई सोची-समझी साजिश के तहत पीछे से आकर रंग-गुलाल लगा जाए, तो उन्हें कैसे रोक सकते हैं। यह कुछ लोगों की ओर से गलत काम के लिए दबाव बनाने की साजिश का हिस्सा है। अमरसिंह, थाना प्रभारी, पल्लू
अभी इस मामले का पूरा ध्यान नहीं है। इस मामले की जांच भी शायद मुझे सौंपी गई है। वीडियो का मुझे पता नहीं है। मामले की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। पूनम चौहान, डीएसपी, रावतसर


