BJP विधायक ने किया स्टिंग ऑपरेशन: अंधेरे में पुलिसवाले कर रहे थे वसूली, ट्रक ड्राइवर बनकर पकड़ा

BJP विधायक ने किया स्टिंग ऑपरेशन: अंधेरे में पुलिसवाले कर रहे थे वसूली, ट्रक ड्राइवर बनकर पकड़ा

औरंगाबाद जिले के कन्नड़ चालीसगांव घाट में ट्रैफिक पुलिस के बाहर से आने वाले ट्रकों से वसूली की शिकायते मिल रही थीं। इसकी खबर यहां के BJP विधायक मंगेश चव्हाण तक भी पहुंची। सच का पता लगाने के लिए विधायक ने ड्राइवर का हुलिया बनाया और ट्रक लेकर निकल पड़े। मंगेश ट्रक लेकर चालीसगांव घाट के चेकपोस्ट पर पहुंचे। यहां रिश्वत मांग रहे पुलिसकर्मियों का स्टिंग ऑपरेशन किया। उनके इस स्टिंग से ट्रैफिक पुलिस की काली कमाई की एक-एक परत खुल गई। स्टिंग का जो वीडियो सामने आया है, उसमें विधायक मंगेश चव्हाण पहले कुछ ड्राइवरों से बात करते हैं। ये ड्राइवर उन्हें बताते हैं कि कैसे हर ट्रक को आगे जाने देने के लिए 500 से 2000 रुपए मांगे जाते हैं। इसके बाद वे एक ड्राइवर के रूप में अपने कुछ साथियों के साथ एक ट्रक पर सवार होते हैं और पोस्ट पर पहुंचते हैं।

वहां एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के कहने पर ट्रक रोकते हैं। वह विधायक से 500 रुपए मांगता है। मंगेश उससे 500 की जगह 300 लेने को कहते हैं। कुछ देर दोनों में बहस होती है। इसके बाद एक और कॉन्स्टेबल वहां पहुंचता है। वह विधायक को गाली दे देता है। इसके बाद विधायक ट्रक से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं। मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल सभी आरोपी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को ड्यूटी पर हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |