बोलेरो लेकर निकले घूमने, चढ़े पुलिस के हत्थे

बोलेरो लेकर निकले घूमने, चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में कुछ लोग लॉकडाउन में बाहर घूमने का मन बनाकर निकल गये घर से बाहर लेकिन थोड़ी ही दूर में नापसर पुलिस की गश्त टीम ने रोककर पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोष जनक जबाब नहीं देने पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। नापासर थानाधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि बुधवार रात्रि को टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी गाढ़वाला के पास एक बोलेरो गाड़ी में पांच जने घूमने निकले जिसमें डूंगरमल पुत्र भंवरलाल निवासी गोगागेट, मैक्स नायक पुत्र रामेश्वरलाल सुजानदेसर, मुकेश पुत्र धर्माराम निवासी गोगागेट, मनोज पुत्र ओमप्रकाश चौधरी कॉलोनी, शिव नायक पुत्र शंकरलाल रामपुरा बस्ती को पुलिस ने रोककर पूछा कहां जा रहे है तो पांचों जनों ने कोई संतोषजनक जबाब नहीं देने पर पुलिस ने पांचों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया पांच बीकानेर के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |