[t4b-ticker]

कोतवाली पुलिसकर्मियों का किया स्वागत,देखे विडियों

बीकानेर। कोरोना वायरस में जहां पुलिस रात दिन अपने घर परिवार को छोड़कर लोगों की परवाह करने में लगे है। इस लेकर आम लोग भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है शनिवार सुबह बड़ा बाजार क्षेत्र में पुलिस पैदल मार्च कर रही थी और जैसे ही स्थित सिगियों के चौक में पहुंची तो मोहल्लेवासियों ने तालियां बजाकर पुष्प वर्षा करके हौसला अफजाई की

https://youtu.be/EPFwaa6IIp0

तथा इस मौके पर क ोतवाली पुलिस के थानाधिकारी नवनीत सिंह व एएसआई भानीराम, हड़मानाराम, किशनाराम, मदन व कांस्टेबल सीताराम, बलबीर,रामनिवास, जितेन्द्र शिवराज सिंह, होमगार्डस मदन सिंह एवं स्टाफ का शीतल भादाणी व आरती भादाणी ने तिलक लगाया एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, एड.विष्णु प्रकाश भादाणी, महेन्द्र जैन, पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी, एडवोकेट शिव प्रकाश भादाणी व सेवानिवृत कर्मचारी भैरुरतन भादाणी वरिष्ठ वैध गिरधर लाल भादाणी.ने साफा व श्रीफल शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया नवरतन भादाणी (टीनू भा)अशोक कुमार भादाणी (कमॉडो), तरुण भादाणी, भैरु भादाणी, पप्पु महाराज, ब्र्ह्म भादाणी, प्रदीप भादाणी, विष्णु भादाणी ठेकेदार, गटू भादाणी, मुकेश भादाणी व लखन, भरत, विकास भादाणी, भरत मारु, भवानीशंकर मारु, गोपाल प्रकाश भादाणी, रितिक भादाणी,मांगीलाल भादाणी, वहीं चित्रकार राम कुमार भादाणी ने के लेग्राफी से मास्क पर स्लोगन लिखकर पुलिस टीम को भेंट किये।

Join Whatsapp