
सटोरिए को धमकाकर पुलिसवालों ने 25 लाख रुपए लिए, तीन कांस्टेबल सस्पेंड, एएसआई समेत दो लाइन हाजिर







खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज की गई है। पांचों पर एक सटोरिए से 25 लाख रुपए लेने का आरोप है। पुलिस ने सटोरिए संदीप बच्यानी की रिपोर्ट पर डीएसटी साउथ के एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, बुधराम, राजेश चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार परिवादी एक सटोरिया है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गई थी। परिवादी ने हमें शिकायत दी है। पांच पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन पैसा लिया है। 25 लाख रुपए लेने की बात सामने आई है। इस पर तीन कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। दो को लाइन भेज दिया गया है। ये पांचों डीएसटी साउथ में तैनात थे। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही शिवदासपुरा थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसकी जांच शुरू हो गई है।


