एसपी, थानेदार से ऊपर है इस क्षेत्र के पुलिसकर्मी

एसपी, थानेदार से ऊपर है इस क्षेत्र के पुलिसकर्मी

बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों जिला कलक्टर ने बड़ा बाजार व फड़बाजार एरिया को जीरों मोबिलेटी घोषित कर रखा था। लेकिन अब सरकार ने लॉकडाउन में छूट देते हुए बाजार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। लेकिन बड़ा बाजार में बैठे पुलिसकर्मी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आमजन के बाजार आने जाने वालों पर हेलमेट को लेकर रोजाना उलझते नजर आते है एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे है दूसरी तरफ पुलिस आमजन को हेलमेट व मास्क को लेकर लोगों को बुरी तरह से परेशान करते नजर आते है। देखने में ऐसा लगता है बड़ा बाजार में बैठे पुलिसकर्मियों को एसपी साहिबा का आदेश मिला हुआ क्या कि इस इलाके में सिर्फ सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही सख्ती करनी है बाकी किसी तरह की पांबदी नही है दिनभर आवगमन चलता रहता है और पुलिसकर्मी अपनी मस्ती में समय व्यतीत करते है।
11 बजे शुरु होता है मस्ती का खेल
11 बजे के बाद पुलिसकर्मी अपने पास आस पास के क्षेत्र के लोगों को अपने पास बैठा लेते है और दिनभर तफरी करते रहते है उनको कोई मतलब नहीं कौन बिना हेलमेट जा रहा है या बिना मास्क घूम रहा है वो तो बस अपनी मस्ती में रहते है।
क्या पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान अपने पास आमजन को बैठाने का है नियम
क्या सरकारी डियूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को यह कहा जाता है कि वह अपने पास आमजन को बैठाकर दिनभी डियूटी ना करके आमजन के साथ मस्ती करें।
अपनी सीट छोडक़र नहीं उठते है
कुछ पुलिसकर्मी तो दिन भी बस अपनी कुर्सी पर बैठाकर समय का ध्यान रखते है कि कब आठ बजे और वह अपने घर की तरफ जाये उनको कोई मतलब ही नहीं है उनकी अपना समय व्यतीत करना है।
हम किसी की नहीं सुनते
एसपी प्रीतिचन्द्रा ने सभी चौराहों पर बैठे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दे रखी है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी से किसी कुछ भी नहीं लेगे और ना ही अपने पास किसी आमजन को बैठाकर समय व्यतीत करेंगे लेकिन शहर में अपनी डियूटी दे रहे पुलिसकर्मियों पर इस सख्ती आदेश का कोई फर्क नहीं है वो तो एसपी व थानेदार से स्वयं को ऊपर समझते है।
दिनभर बिना हेलमेट, मास्क के घूमते है लोग
11 बजे के बाद अगर देखा जाये तो शहर में लोग बिना मास्क और हेलमेट के घूमते नजर आते है इनको रोकने के लिए पुलिसकर्मी तो है लेकिन वो अपनी सीट से ही नहीं उठते है।

एसपी व थानेदार की छवि खराब करने में लगे
पुलिसकर्मियों के इस तरह के कार्य से जिला पुलिस अधीक्षक व थानेदार की छवि खराब होती जा रही है लोग कहते नजर आते है दूसरे आने जाने वालों पर यह पुलिस सख्ती से पेश आती है जबकि अपने पास बैठे लोगों को कुछ नहीं कहते है। यह दोगला रैवेया नीति अपना रहे है जो पुलिसकर्मियों के लिए सही नहीं हो सकता है पुलिस सभी के लिए बराबर नियम बनाती है तो फिर ऐसा भेदभाव क्यों?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |