पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिसकर्मी पर जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मारकर कार ऊपर चढ़ाने के तीन मुख्य अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने इस मामले में बंगलानगर निवासी शिव सिंह,सुरेन्द्र खत्री और श्रवण खत्री को हिरासत में लिया है।
इस टीम को मिली कामयाबी
आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सीओ सिटी सुभाष शर्मा की अगुवाई में नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में उनि संदीप कुमार,हैड कानि अब्दुल सत्तार,कानि वासुदेव,लखविन्द्र सिंह,योगेन्द्र कुमार की टीम ने इन मुख्य अभियुक्तों को पकड़ा। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह है मामला
गौरतलब रहे कि 18 दिसम्बर को एक अल्ट्रोज कार व एक कैम्पर में सवार होकर आये आरोपीगणों ने करमीसर तिराहे पर हुडदंग किया। जिस पर उन्हें समझाने मौके पर गये यातायात शाखा के कानि जगदीश को अल्ट्रोज सवार कार आरोपीगण ने टक्कर मारकर पैर के ऊपर से निकालकर भाग गये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |