वर्दी में वीडियो और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं! होगी कड़ी कार्रवाई

वर्दी में वीडियो और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं! होगी कड़ी कार्रवाई

वर्दी में वीडियो और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं! होगी कड़ी कार्रवाई
खुलासा न्यूज़। प्रदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वर्दी में ‘गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन (यूआर) साहू ने मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि देखने में आया है कि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में खुद के वीडियो, रील और स्टोरी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिनका पुलिस कार्य से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होता है, जो पुलिस नियमों के खिलाफ है। इससे विभाग की गरिमा और छवि का अच्छा मैसेज नहीं जाता है।

राज्य के सभी एसपी, कमांडेंट एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कार्य से संबंधित काम के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो, रील, स्टोरी तैयार कर पोस्ट व अपलोड नहीं की जाए। नियंत्रक अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि इस तरह की पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उन पर नजर रखें। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस वर्दी हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है। इसका उपयोग करते समय हमें अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए। वर्दी में अनुचित सामग्री का प्रसारण न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |