कलक्टर व एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

कलक्टर व एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

सीकर। होली का त्योहार देशभर में हर्ष व उल्लास से मनाया गया। सोमवार को होलिका दहन व मंगलवार को धुलंडी का उल्लास रहा। इस बीच राजस्थान के सीकर जिले में पुलिसकर्मियों ने भी एक दिन बाद यानी बुधवार को होली खेली। शहर की पुलिस लाइन में खेली गई होली में कलक्टर यज्ञ मित्र देव सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश सहित पुलिस व प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने गुलाल व रंग से जमकर होली खेली। इस दौरान कलक्टर, एडीएम व एसपी सहित सभी प्रशासिनिक व पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते व नाचते हुए अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान पूरी तरह मस्ती में मशगूल हो गए। होली खेलते हुए खूब फोटो क्लिक हुए, तो वीडियो भी बनाए गए। जो सोशल मीडिया पर भी छा गए। काफी देर तक मौज मस्ती का यह आलम छाया रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |