
बीकानेर: ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पैर फ्रैक्चर





बीकानेर: ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पैर फ्रैक्चर
खुलासा न्यूज़,, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड पर रविवार को एक सड़क हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल रामनिवास ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामनिवास सड़क पर गिर गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया, साथ ही शरीर पर भी गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल पुलिसकर्मी को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |