पुलिसकर्मी ने पत्नी के सामने ही पति पर तान दी पिस्टल

पुलिसकर्मी ने पत्नी के सामने ही पति पर तान दी पिस्टल

खुलासा न्यूज बीकानेर। आइसक्रीम लेने के लिए घर से निकले दंपती के साथ मिठाई की दुकान पर सदर पुलिसकर्मियों की ओर से पिस्टल दिखाकर धमकाने और दुव्र्यवहार करने का मामला सामने आया है। समता नगर निवासी रवि व उनकी पत्नी अनीता (बदला हुआ नाम) रात को भुट्‌टों के चौराहे से आगे मिठाई की दुकान पर आइसक्रीम लेने गए थे।
इस दौरान एक कार वहां आई और उसमें से दो लोग नीचे उतरे। एक ने पति को पिस्टल दिखाकर धमकाया और जबरन कार में बैठाने लगा। तभी पत्नी भी बाहर आ गई तो कार में सवार लोगों ने खुद को सदर थाने का पुलिसकर्मी बताया। इन लोगों के जाने के बाद दंपती केस दर्ज करवाने सदर थाने पहुंचा, वहां केस दर्ज नहीं हुआ तो शुक्रवार को आईजी ऑफिस पहुंचे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
महिला ने कहा-सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस वाले ले गए
ने पूरी घटना को लेकर उस महिला से ही बात की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 8.30-9.00 बजे मैं पति के साथ समता नगर स्थित घर से आइसक्रीम लेने के लिए निकली थी। मिठाई की दुकान पर पहुंचे। मैं आइसक्रीम लेने अंदर गई और पति बाहर ही खड़े थे।
इस दौरान एक कार वहां आई जिसमें से दो लोग नीचे उतरे। एक ने पति को पिस्टल दिखाकर धमकाया और जबरन कार में बैठाने लगे। मैं तुरंत बाहर गई और पति का हाथ पकडक़र उन लोगों से पूछा कि क्यों ले जा रहे हो। उन्होंने खुद को सदर थाने का पुलिसकर्मी बताते हुए धमकाने वाले अंदाज में बात की।
कुछ देर में एक और कार वहां आई जिनमें से उतरे व्यक्ति ने पिस्टल वाले पुलिसकर्मी से कहा कि यह वो नहीं है। गलत आदमी को रोक लिया है। वे दोनों कार में सवार होकर चले गए। हम डरे-सहमे थे और खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे। 100 नंबर पर फोन किया तो सदर थाने से गाड़ी आई।

हम थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचे। वहां एसएचओ ने कहा कि गलतफहमी हो गई। घटनास्थल पर मौजूद वासुदेव चारण ने सॉरी फील भी किया, लेकिन गन दिखाकर धमकाने वाला सामने नहीं आया, जिसका नाम योगेन्द्र बताया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह आईजी से मिले और पूरा घटनाक्रम बताकर लिखित में रिपोर्ट दी। मिठाई की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शुक्रवार को उसके पास रिकार्डिंग लेने पहुंचे तो दुकानदार ने मना करते हुए कहा कि सुबह सदर पुलिस ले गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |