ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत




बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्र्तगत पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि थाना इलाके के टेचरी फांटे पर सुबह समयावधि पर ड्यूटी गया सुमेर सिंह को अचानक सीने में दर्द हुआ। जिसे पास के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी में रहे की सुमेर सिंह की टेचरी फांटे पर बनी पुलिस चौकी में वायरलैस कर्मी के रूप में तैनाती थी।




