
पुलिस वाले ने की पुलिस वाले से ही ठगी





बीकानेर। आमतौर पर खाकी ठगी के मामलों का निस्तारण करवाकर पीडि़त को न्याय दिलाने का प्रयास करती है। लेकिन जब खाकी वाला ही खाकी से ठगी करें तो सिस्टम पर ही सवाल खड़े होने लगते है। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला बीकानेर संभाग रेंज पुलिस में सामने आया है। जहां एक पुलिस वाले ने अपने ही विभाग के अधिकारी से धोखाधड़ी की है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। संभाग के गंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सीआई रणवीर बेनीवाल ने एसपी के पीए पर तीन लाख रूपये की ठगी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि तत्कालीन हनुमानगढ़ एस पी के पीए राजेश बंसल ने एसपी का नाम लेकर 2 बीमा कंपनियों में बीमा करवाने के लिये रूपये लिये।कंपनियों बंद हो जाने के बाद भी बंसल बेनीवाल से लगातार ठगी करता रहा। बार बार कहने पर बंसल द्वारा रूपये नहीं देने पर बेनीवाल ने खुद का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

