आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अरोपी पुलिसकर्मी ने थाने में कर दिया सरेंडर,

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अरोपी पुलिसकर्मी ने थाने में कर दिया सरेंडर,

श्रीगंगानगर । पांच दिन पहले महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोपी कांस्टेबल मनीराम चौहान ने मंगलवार सुबह करीब पंाच बजे थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने कहा कि वह पुलिस को हर संभव सहयोग करेगा। उसका कहना था कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसमें सारी स्थिति सामने आ जाएगी।
आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो
कस्बे की निवासी महिला ने पांच दिन पहले 28 मई को नहर में कूदकर जान दे दी थी। महिला ने मौत से पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसमें सिपाही मनीराम चौहान पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए उसे मौत के लिए दोषी ठहराया था। इस मामले में महिला के पति के बयान हो चुके हैं। महिला के पति ने उसकी पत्नी और मनीराम के बीच संबंध होने की बात स्वीकार की। उसका कहना था कि कुछ समय पहले दीवार के विवाद की जांच करने आए मनीराम से महिला की पहचान हुई थी। इस मामले में डीएसपी ने मनीराम को सस्पेंड कर दिया दिया था। विवाहिता के परिजनों ने भी थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। घटना के बाद से आरोपी परिवार सहित फरार था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |