
होटल मे जुए खेल रहे जुआरियों पर पुलिस का कहर, लाखो रूपये के साथ सात जनो को पकडा






बीकानेर। बीकानेर में दीपावली सीजन के आने से पहले शहर के जुआरी जुए के नए नए खेलने के ठिकाने तलाशने लगते हैं । इन्ही ठिकानों पर इस बार बीकानेर की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। बीती रात बीकानेर सदर थाना पुलिस 7 लोगों को जुआ खेलतें गिरफ्तार भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर एसपी ने सदर थाना पुलिस और स्पेशल टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे धीरज ,जितेंद्र को पुलिस ने घेर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4लाख 3 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए है।


