
ईद का त्यौहार को देखते पुलिस निकालेंगी फ्लैग मार्च






बीकानेर। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे बीकानेर में शांति बनाये रखने व देर रात घूमने वाले युवाओं व यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को शाम को 5:30 बजे पुलिस का फ्लैग मार्च पब्लिक पार्क बीकानेर से रवाना होकर के शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस थाना कोटगेट कोतवाली गंगा शहर लक्ष्मीनाथ घाटी होते हुए मुख्य ईदगाह पुलिस थाना नया शहर पहुंचेंगे जहां पर पुलिस अधिकारी ड्रॉन से ईदगाह व आसपास के इलाकों का निरीक्षण करेंगे। तथा सभी थानाधिकारियों के साथ मीटिंग करके अलग अलग डियूटी लगाई जायेगी।


