
उद्यमी से फिरौती मांगने वाले तीसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस






बीकानेर। लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उद्यमी दीपक पारीक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीसरे आरोपी पूना निवासी सोनू मराठा को नयाशहर पुलिस प्रोडक्शन वारंटी पर लाने के लिए नयाशहर पुलिस की टीम मंगलवार को रवाना हो गई है।नयाशहर थाने के एएसआई चंद्रजीतसिंह ने बताया कि उद्यमी पारीक को धमकी मिलने के बाद श्रीगंगानगर जिले की घड़साना मंडी हाल किराएदार वैशाली नगर जयपुर के आशीष बिश्नोई व 22 एमडी घड़साना के राजदीप बराड़ को पुलिस तीन महीने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पूछताछ में सोनू मराठा का नाम सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने महाराष्ट्र में जाकर छापे मारी की थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। कुछ दिना पहले आरोपी सोनू मराठा को नवसारी में आम्र्स एक्ट के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी वहां जेल में बंद है।बीकानेर पुलिस अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि उद्यमी दीपक पारीक से 14 जनवरी को व्हाट्सअप कॉल पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उद्यमी पारीक को चार साल में चौथी बार धमकी मिली चुकी है।


