
सार्वजनिक स्थान पर कर रहे थे ये काम,पुलिस ने धर दबोचा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधों पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाहियां कर रही है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए 8 जनों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसआई ईश्वर सिंह व हेड कांस्टेबल सेवाराम ने दो अलग अलग कार्रवाई करते हुए 8 जनों को गिरफ्तार किया है। घुमचक्कर बीदासर रोड की तरफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजेडू निवासी श्याम सुंदर पुत्र मालाराम नायक, धर्मास निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखराम जाट, बाडेला निवासी सुरजाराम पुत्र केशुराम जाट, तीन जने बिग्गा बास निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र संपतलाल भार्गव, जावेद पुत्र सरवर सब्जीफरोश व लालचंद पुत्र मघाराम मेघवाल सहित दूसरी कार्रवाई में जैतासर निवासी दुर्गाराम और पवन पारीक को पुलिस ने सारे आम शराब पीते हुए गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।


