
मोहत सराय इलाके में हादसे का इंतजार करती पुलिस, नो एट्री जोन में आ रहे है ओवरलोड वाहन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा





मोहत सराय इलाके में हादसे का इंतजार करती पुलिस, नो एट्री जोन में आ रहे है ओवरलोड वाहन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बीकानेर(शिव भादाणी)। शहर में पिछले काफी लंबे समय से भारी वाहनों का आवगमन हो रहा है जिससे आये दिन हादसे का भय बना रहता है। शहर के मोहता सराय इलाके में पिछले कुछ सालों ऐसे कई बड़े हादसे हो चुके है जिसमें कई जनों ने अपनी जान गंवा बैठे है। हादसे के बाद एकबारगी पुलिस प्रशासन कुछ दिन रोकटोक करते है लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था बंद कर दी जाती है। जैन स्कूल व गंगाशहर बड़ा बाजार तीनों क्षेत्रों के आचार्य बगेची के आगे तिराहे पर आकर मिलते है जहां पर खुले नाले के कारण भी कई वाहन नाले मे गिर चुके है लेकिन प्रशासन उस नाले को बंद करवाने की कोशिश नहीं कर रहा है। इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही दिनभर रहती है। जबकि नोखा रोड से होकर जैन पब्लिक स्कूल के आगे से होकर भारी वाहन गुजरते है जबकि स्कूल से बच्चों व अभिभावकों का आना रहता है इससे हमेशा यही डर रहता है कि कभी कोई बड़ा हादसा ना हो जाये। कई बार मौहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन को इस इलाके मे यातायात पुलिस की तैनाती की जाये। लेकिन यातयाता पुलिस बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। सराय क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, मंदिर बने हुए जहां सुबह से ही छोटे बच्चों व बुजुर्गों का आना जाना शुरु हो जाता है। गंगाशहर पुलिस भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कर रखी कि भारी वाहन शहर के अंदर नही आये। ये वाहन शीतला गेट होते हुए हरलोई हनुमान मंदिर के पास गुजरते है जहां भी हादसे होने की संभावना रहती है। अभी कुछ महीने पहले भी एक ट्रक ने स्कूली बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया था। तब आमजन ने प्रदर्शन किया तो एकबारगी यातायात पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी थी। लेकिन मामला शांत होने के बाद पुलिसकर्मी को हटा दिया है। अब एक बारगी फिर पुलिस कोई बड़ा हादसे का इंतजार कर रही है।


