
बीकानेर: करोड़ों की शराब पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर




बीकानेर: करोड़ों की शराब पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में कार्रवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन पुलिस टीम ने थानाधिकारी भजनलाल की अगुवाई में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने करीब 25 मामलों में जब्त की गई अग्रेजी, देशी शराब करीब 25496 लीटर को नष्ट किया है।
पुलिस टीमों की निगरानी में करीब दो करोड़ रूपए की कीमत की शराब पर बुलडोजर चलाया गया और शराब की बोतलों को जमीदोंज किया। इस दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।




