15 घंटे में गायब नाबालिग दुल्हन को पुलिस ने किया दस्तयाब

15 घंटे में गायब नाबालिग दुल्हन को पुलिस ने किया दस्तयाब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत गायब हुई नाबालिग दुल्हन को पुलिस ने ढूंढ निकाला है और दस्तयाब करते हुए मेडिकल करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस संदर्भ में दुल्हन के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 15 घंटे में गायब दुल्हन को दस्तयाब कर लिया है। शिवराण ने बताया कि दुल्हन की उम्र 17 वर्ष 5 माह है एवं उसे बीकानेर से दस्तयाब कर थाने लाया गया। यहां से उसे बीकानेर सेटेलाईट चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल मुआयना करवाया गया है एवं बाल कल्याण समिति के आगे पेश किया गया है। शिवराण ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पीडि़ता के बयानों के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब रहे कि 7 दिसम्बर की रात को अपने ससुराल से गायब हो गई थी। जिसके बाद शनिवार रात दुल्हन के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |