[t4b-ticker]

अवैध शराब को लेकर पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए एक को पकड़ा एक हुआ मौके से फरार

अवैध शराब को लेकर पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए एक को पकड़ा एक हुआ मौके से फरार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाइयों में अवैध शराब जब्त की, और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। बता देवें सरदारशहर रोड की ओर पुलिस की लगातार चौथे दिन कार्रवाई जारी रही और लगातार यहां अवैध शराब बेचने की फिराक में रहने वाले आरोपी पकड़े जा रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने सरदारशहर रोड पर बॉम्बे कॉलोनी में लगातार चौथे दिन कार्रवाई करते हुए रविवार को 46 पव्वे अवैध शराब बरामद की। यहां आरोपी मोमासर बास निवासी किशन लाल वाल्मीकि पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है। एक अन्य कार्रवाई में हैड कांस्टेबल देवाराम ने सरदारशहर रोड की और स्थित ईंट भट्टा के पास बिग्गाबास निवासी राजकुमार सिंधी को गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से 46 पव्वे अवैध शराब के बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सिंह को दी गई है।

Join Whatsapp