
एक दिवसीय ‘एरिया डॉमिनेंस’ अभियान में पुलिस ने की ये कार्रवाई





खुलासा न्यूज बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, कैलाश सिहं सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के सुपरविजन में एक दिवसीय विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेेंस के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें बीकानेर पुलिस की 366 पुलिस बल की 75 टीमों द्वारा 397 स्थानों पर दबिश देकर चैकिंग की कार्रवाई की गई। पांचू थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज कर 19.765 किलो डोडा पोस्त मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जब्त कर आरोपी रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप जाति बिशनोई उम्र 32 साल निवासी सांईसर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अभियान के दौरान 17 स्थाई वारंटी व 06 अजमानतीय प्रकरणों में एवं 26 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

