
पुलिस ने 24 घंटे में तीसरी कार्रवाई फिर अवैध डोडा पोस्त सहित एक को पकड़ा






बीकानेर । जामसर थाना पुलिस ने 24 घंटे में तीसरी बड़ी कार्रवाई कर डोडा पोस्त का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो लग्जरी गाडिय़ों से 140 किलो डोडा पोस्त बरामद करने के साथ ही हरियाणा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जामसर थाने के एसएचओ इंद्रकुमार ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में लगातार संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 60 किलो और दूसरी से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में सिरसा हरियाणा के राजेंद्र उर्फ चानण पुत्र लालचंद वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। इसके कुछ साथी पुलिस को देखकर मौके से भाग गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई सुरजाराम, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल जोधाराम, अनिल कुमार और रामनिवास का विशेष सहयोग रहा।


