Gold Silver

अक्टूबर माह में साइबर फ्रॉड की 251 शिकायतों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, रिफंड करवाये 16 लाख 70 हजार रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशभर में बड़ी संख्या में आमजन के साथ विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है । इसके समाधान हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेरए रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में एवं साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी खान मोहम्मद के नेतृत्व में साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल द्वारा अक्टूबर माह में साइबर फाइनेन्शियल फ्रॉड से संबंधित प्राप्त कुल 251 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त शिकायतों में प्रयुक्त खातों को ब्लॉक करवाया गया तथा फ्रॉड हुए राशि में से 16,70,630 रूपये संदिग्ध खातों से रिफण्ड करवाये गये। शेष राशि को भी होल्ड व रिफण्ड करवाने हेतु सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को ब्लॉक किया जा रहा है। जिला बीकानेर में साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हेल्पलाईन नम्बर 78770.45498 का सोशल मीडिया एवं साइबर जागरूकता अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न शिक्षण एवं अन्य संस्थानों में लगातार वर्कशॉप आयोजित कि जा रही है ।

Join Whatsapp 26