
पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही एक दर्जन ट्रकों को किया जब्त






बीकानेर। हाइवे पर बढ़ रहे हादसों की रोकथाम में प्रशासन की कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है। आज सोमवार की पहली बड़ी खबर नागरिकों के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई की आई है। आज हाइवे पर दौडऩे वाले एक दर्जन ट्रकों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। बड़े डंपरों में ऑवरलोड ग्रिट, बजरी, सिलिका, खंडा आदि भरा है और सभी के चक्के थाम दिए गए है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में टीम ने हाइवे पर कार्रवाई करने में जुटी है तथा जिला परिवहन विभाग के अधिकारी व जिला खनन विभाग के अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए है। शिवराण ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से अब ऑवरलोड ट्रक नहीं गुजर सकेंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी। तीनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में जुटी है। ट्रकों की रॉयल्टी चेक करने के साथ ही ऑवरलोड भार की जांच की जा रही है।
होगी ऑवरलोड बसों पर कार्रवाई, मनमर्जी से नहीं थाम सकेंगे बसें।
शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज. के. पवन द्वारा की आयोजित वीसी में उन्होंने जिले में ऑवरलोड बसों व ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए सभी थानाधिकारी को इन पर लगाम कसने की बात कही। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकार वेदपाल शिवराण ने बताया कि घुमचक्कर से ऑवरलोड जाने वाली बसों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। तथा मनमर्जी से कहीं भी सडक़ पर बसें नहीं रोकने के लिए वाहनचालकों को निर्देशित किया जाता है। शिवराण ने कहा कि बसों में यात्री क्षमता से अधिक पाए जाने पर भी कार्रवाई होगी व ऊपर बिठाने वालों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाएंगे।


