Gold Silver

पुलिस की अवैध खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, पांच वाहन किये जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने अवैध खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध जिप्सम खनन व परिवहन में प्रयुक्त पांच वाहनों को जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के सम्बन्ध में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंह मय टीम द्वारा जिप्सम का अवैध खनन में प्रयोग किये जा रहे पांच वाहन जिनमें दो ट्रैक्टर मय दो ट्रोली व एक ट्रैक्टर मय जिप्सम छानने की मशीन तथा एक ट्रैलर व एक जेसीबी मशीन जब्त की। साथ ही अवैध खनन में करने वाले चार आरोपी कालूसिंह पुत्र किशन सिंह निवासी मोरखाणा आथुणा, जिवराज सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी सिन्दूका, तेजमाल सिंह पुत्र सवाई सिंह निवासी पाबूसर, रामकुमार पुत्र हेतराम जाति विश्नोई निवासी मोडायत को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 21 फवरी 2025 व 22 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि को ग्रांधी गांव की रोही में आरोपीगण द्वारा उक्त साधनों से अवैध जिप्सम खनन किया जा रहा था। पुलिस टीम मौका पर पहुंची तथा खनिज विभाग के अधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र पेश किया। जिस पर सक्षम धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह द्वारा जांच जारी है।

Join Whatsapp 26