
बिना आईएसआई मार्क के हेलमेट बेचने वालो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही






बीकानेर । शहर में कई दुकानदार ऐसे है जो आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। दुकानदार अपनी दुकानों में नकली हैलमेट बेच रहे है जिससे दुर्घटना के समय हेलमेट से बचाव नहीं होता है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर पुलिस ने यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह व सदर कोटगेट पुलिस को निर्देश दिये कि शहर में सडक़ों पर व दुकानों पर नकली हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। निर्देश के बाद पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना गुण्वत्त व बिना आईएसआई मार्क के नकली हेलमेट बेचने वालों में
5 सदर व एक कोटगेट थाने में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह सदैव उनकी गुणवत्ता युक्त आईएसआई मार्का वाला हैलमेट ही खरीदे। ऐसी कार्यवाही अब शहर में निरंतर जारी रहेगी।


