पुलिस ने जुआ सट्टे पर कसा शिंकजा, अन्य मामलों में आई कमी

पुलिस ने जुआ सट्टे पर कसा शिंकजा, अन्य मामलों में आई कमी

नोखा। विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने माइनर एक्ट के तहत अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अगस्त से नवंबर तक चार महीने के दौरान छोटे अपराधों के 62 मामले सामने आए। औसत देखे तो हर महीने 15 मामले माइनर एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए। बता दें कि माइनर एक्ट के तहत आबकारी, एनडीपीएस एक्ट, जुआ, आम्र्स समेत अन्य मामलों से जुड़े अपराध आते हैं। इसमें एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्रवाई की गई। सबसे कम विस्फोटक अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
जुआ-सट्टा पर शिकंजा
नोखा में ताश के पत्तों से जुआ, सट्टा-पर्ची से लेकर क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने के मामले अक्सर सामने आते हैं। पिछले दिनों पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा करते हुए आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार कर उपकरण भी जब्त किए। साथ ही 74 हजार रुपए भी बरामद किए थे। आठ मामले जुआरियों के खिलाफ भी दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बीते चार माह में माइनर एक्ट के तहत कुल 62 प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें आम्र्स एक्ट में पांच, एनडीपीएस एक्ट में 25, 13 आरपीजीओ में 8, आबकारी एक्ट में 17, विस्फोटक एक्ट में एक, कॉपीराइट अधिनियम में दो, अन्य अधिनियम में चार मामले शामिल हैं। थाने में अगस्त से नवंबर तक विभिन्न धाराओं में कुल 255 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
थानाधिकारी अलोक सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |