
छोटी-छोटी कार्रवाई नहीं, बड़ी मच्छलियों पर शिकंजा कसे पुलिस, तब जाकर खत्म होगा नशा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बढ़ते नशे पर पुलिस जब तक बड़े मच्छलियों यानि कि तस्कारों पर शिकंजा नहीं कसेगी, तब तक नशा जड़ से खत्म नहीं होगा। इस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस को छोटी-छोटी कार्रवाई से बचकर उन लोगों तक पहुंचना होगा जो पैसों के लालच में नशे के तस्कर बनकर युवाओं के जीवन को बर्बाद करने पर तुले हुए है। वैसे तो पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशा कम होने की बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका मुख्य कारण यही है कि पुलिस बड़े तस्कारों तक नहीं पहुंच पा रही, जो किसी न किसी रूप से नशा बाजारों में बेचने के लिए अलग-अलग माध्यम बना रहे है। आर्थिक रूप से कमजोर या फिर नशे की लत में पड़े युवा तथा कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालसा रखने वाले युवाओं को ये तस्कर अपना टारगेट बनाते है। बकायदा तस्कारों द्वारा एक ग्रुप बनाया जाता है, इन ग्रुप में जुड़ों को नशा बेच जाता है वो भी तीसरे व्यक्ति के माध्यम से, ताकि खुद की पहचान उजागर नहीं सके। खरीदने वाले व्यक्ति को बेचने वाले व्यक्ति की कोई जान पहचान नहीं होती, ऐसे में खरीदने वाला व्यक्ति पुलिस के सिकंजे में आने के बाद वह केवल नशा खरीदने की लॉकेशन ही बता पाता है, इससे ज्यादा उसके पास कोई जानकारी नहीं होती। ऐसे में तस्कर बचकर निकल जाते है। पुलिस की इस कार्रवाई में छोटे-छोटे तस्कर हत्थे चढ़ रहे है, बड़े तस्कर अवैध धंधा करते हुए भी पुलिस की पकड़ से दूर रहते है। यही कारण की पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद शहर में न तो नशा कम हो रहा और न ही करवाने वाले। हर रोज अवैध नशे के साथ लोग पकड़े जा रहे है। पुलिस को चाहिए कि उन बड़ी मच्छलियों को भी पकड़े, जो अपने लालच में नशे को बढावा दे रहे है और युवाओं के जीवन को बर्बाद करने में तुले हुए है। जब तक नशे की जड़ को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक भले ही कितने प्रयास कर लें, नशा खत्म नहीं होगा। ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।


