शांतिपूर्ण धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ले भांजी लाठियां, अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया ज्ञापन

शांतिपूर्ण धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ले भांजी लाठियां, अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया ज्ञापन

बीकानेर। कोलायत में शांति पूर्ण धरना कर रहे लोगों पर हाइवे जाम का बहाना बनाकर लोगों पर किये लाठीचार्ज के खिलाफ एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर व गज़नेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस महासचिव भगीरथ सिंह फौजी व प्रभुदयाल गोदारा ने बताया कि कोलायत उपखण्ड व स्थानीय पुलिस प्रशासन में हो रही अव्यवस्था ओर प्रशासन में हो रहा व्याप्त भरस्टाचार के खिलाफ उपखंड कार्यालय के खिलाफ धरना दिया लेकिन चार पांच घंटे के बाद भी कोई अधिकारी बाहर आकर बातचीत नही की इसलिए प्रदर्शनकारी पैदल ही जिला कलेक्टर बीकानेर ज्ञापन देने पैदल रवाना हो लेकिन टेचरी फांटा से पहले ही तहसीलदार कोलायत पीछे से आये और बताया कि एक घंटे बाद एसडीएम आ रहे है और आपसे बातचीत करेंगे और ज्ञापन ले लेंगे लेकिन ।एसडीएम आये और मीडिया कर्मियों को एक तरफ एक तरफ ले गए ओर कहा कि आपसे अलग से बात करनी है।पीछे से शांति पूर्ण धरना कर रहे लोगों पर गज़नेर थाना धिकारी के नेतृत्व में आरएसी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भांजनी सुरु कर दी और महिलाओं और छोटे बच्चों को भी नही बख्सा जिससे कई लोगों के चोटे आई।गोदारा ने बताया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |