
बीकानेर/ लूणकरनसर में पुलिस व्यवस्था चौपट!, चोर बेखौफ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोर बेखौफ है, पुलिस मस्त है। पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है। हालात ये है कि एक के बाद एक घटना हो रही है और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा। पिछले सप्ताह थाने के आगे से ही ट्रक के टायर चोरी करने वालों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और अब एक घर के आगे खड़ी कार के आगे से टायर चोरी हो गए। ये मामला भी सीसीटीवी में कैद हुआ है लेकिन पुलिस जानकारी के बाद भी कुछ नहीं कर पा रही है। ताजा मामला हरियासर गांव के बस स्टेंड के पास का है, जहां एक कार मालिक ने घर के सामने सड़क पार अपनी कार खड़ी की थी। देर रात अज्ञात तीन-चार युवकों ने कार के पीछे वाले दोनों टायर निकाल लिए। ये घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद बुधवार को पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।


