
पुलिस की बड़ी कामयाबी: युवक के हत्यारों को पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। देर रात शेरुणा में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या करने और शव को हाइवे पर फेंकने के मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 बदमाशों को राउंडअप कर लिया है। सभी आरोपी केवल 18 से 20 वर्ष के ही है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार की अगुवाई में घटना के बाद नाकाबंदी करवाई गई और शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार की टीम रात भर आरोपियों की पकड़ में जुटी रही। आरोपियों को पकडऩे में नाकाबंदी ओर आस पास के गांवो के ग्रामीणों की सक्रियता काम आई। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बरजांगसर के निवासी युवक गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ जो कि हाल बीकानेर वैष्णो धाम के पीछे रहता था उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है ओर एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में पुछताछ होगी।


