
नियम उल्लंघन पर पुलिस सख्त, नाकाबंदी कर बिना हेलमेट, काली फिल्म, गाटर लगे वाहन चालकों से वसूला जुर्माना, थानाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी





नियम उल्लंघन पर पुलिस सख्त, नाकाबंदी कर बिना हेलमेट, काली फिल्म, गाटर लगे वाहन चालकों से वसूला जुर्माना, थानाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
खुलासा न्यूज़। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नापासर पुलिस द्वारा शुक्रवार को नापासर-बीकानेर रोड स्थित रेलवे फाटक के बाहर सघन नाकाबंदी की गई। इस दौरान सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से सख्त कार्रवाई की गई। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि इस नाकाबंदी का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, काली फिल्म लगे चारपहिया वाहनों, गाटर लगे वाहनों और नशे में वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा आने-जाने वाले हर वाहन की गहन तलाशी ली गई। थानाधिकारी सुथार ने कहा कि “आपकी जान की कीमत आपके परिवार से बढ़कर नहीं है। बिना हेलमेट वाहन चलाकर आप अपने परिवार के साथ भी धोखा कर रहे हैं।” इस कार्रवाई के दौरान करीब 30 से अधिक छोटे-मोटे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया तथा काली फिल्म लगी गाड़ियों और गाटर लगे वाहनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।थाना स्टाफ की इस मुहिम में विशेष सक्रियता देखी गई, जिससे आमजन में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश गया। पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी।
इस नाकाबंदी में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, एएसआई जगदीश कुमार,कॉस्टेबल प्रदीप,विनोद,सुरेश,चुन्नीलाल, शक्ति सिंह,वेद प्रकाश,महिला कांस्टेबल खिमिया सहित पूरा पुलिस जाप्ता मौजूद रहा,

