सोशल मीडिया पर गैगस्टारों का गुणगान करने व हथियारों के साथ फोटो प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त - Khulasa Online सोशल मीडिया पर गैगस्टारों का गुणगान करने व हथियारों के साथ फोटो प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त - Khulasa Online

सोशल मीडिया पर गैगस्टारों का गुणगान करने व हथियारों के साथ फोटो प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

बीकानेर। सोशल मीडिया प्रकोष्ठ बीकानेर के माध्यम से आजकल अपराधिक तत्वों का महिमा मंडल एवं हथियारों का प्रदर्शन तथा धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाली पोस्टें डाली जाती है जिससे युवा वर्ग इनकी तरफ आकर्षित होकर अपराध की ओर अग्रेषित हो रहे है। अत: इनकी रोकथाम हेतु इस तरह की पोस्ट वाले सोशल मीडिया हैंडल की सतत् निगरानी कर इस तरह की पोस्ट डालने वाले व गैंगस्टरों/ असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फलो 2 करने वाले व्यक्तियों पर अभियान चलाया जाकर इन्सदादी कार्यवाही की जा रही है। बीकानेर पुलिस द्वारा 11 आपराधिक ग्रुपों को चिन्हित कर उसके फोलोवर्स को सर्च किया जाकर जिले के 183 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 दप्रस] 49 व्यक्तियों के विरूद्ध 107] 116दप्रसं.] 17 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 108 दप्रस के तहत कार्यवाही की गई एवं 82 जागरूकता मिटिंगो का आयोजन किया जाकर युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं मोबाईलों के व्हाट्-अप गुपों पर गैंगस्टरों का महिमा मण्डन करना ] इन्हें फालो करना अथवा इनके व्हाट्-अप ग्रुपों से जुड़ाव से बचने एवं इनसे होने वाले नुकसानों के बारे में समझाया गया। वर्तमान में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ ] बीकानेर द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशनुसार चलाये जा रहे अभियान के सोशल आदिमीडिया प्लेटफार्म पर 21 ग्रुपों का चयन किया जाकर उनके फोलोवर्स के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाईजा रही है, जिसमें मुख्यत: रोहित गोदारा ग्रुप के फोलोवर्स को सर्च करवाया जा रहा है जिसके तहत अब तकव्यक्तियों को लिस्टड कर थानों से कार्यवाही करवाई जा रही है जिसमें से अब तक दप्रसं, के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26