थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का आत्महत्या मामला सीबीआई टीम ने सादुलपुर थाने जाकर रिकार्ड देंखे

थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का आत्महत्या मामला सीबीआई टीम ने सादुलपुर थाने जाकर रिकार्ड देंखे

चूरू। सीबीआई के अधिकारी सोमवार को तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में जांच करने पहुंचे। एसआई एसके महात्मा ने थाने पहुंचकर रिकॉर्ड देंखे। इसके अलावा अन्य आवश्यक जानकारियां जुटाकर चले गए। पिछले सप्ताह भी सीबीआई टीम ने कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया था।
23 मई को तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने पुलिस थाने में बने सरकारी आवास में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी। विश्नोई की गिनती पुलिस विभाग के दबंग ऑफिसर में हुआ करती थी। आत्महत्या प्रकरण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ स्थानान्तरण करने की मांग की थी। मगर ऐसा हुआ नहीं था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |