थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक व उनकी ने साइबर ठगी का बड़ा भंडाफोड कर , 10 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया 9 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक व उनकी ने साइबर ठगी का बड़ा भंडाफोड कर , 10 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया 9 आरोपी गिरफ्तार

 

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक व उनकी ने साइबर ठगी का बड़ा भंडाफोड कर , 10 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया 9 आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। आईटी विशेषज्ञ पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में जोधपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹10 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशों पर चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने थाना प्रभारी ईश्वर चंद्र पारीक के नेतृत्व में इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेमिंग की लत लगाकर जुए और सट्टे में लोगों को फंसा कर साइबर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त कुल 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 5 लैपटॉप, हिसाब-किताब की डायरी, मोबाइल और लैपटॉप चार्जर सहित कई महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की है।डीसीपी विनीत बंसल स्वयं इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे।आरोपियों ने आशापूर्णा एन्क्लेव स्थित एक बंगले को किराये पर लेकर वहां से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हर दिन औसतन ₹20-25 लाख की ठगी कर रहे थे, जो कि दो महीने से अधिक समय से जारी थी।आरोपी पहले लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए जुए और सट्टे में फंसाते थे। इसके बाद, जीत की राशि के रिफंड या रिजेक्शन के नाम पर भी धोखाधड़ी करते थे। इस पूरी आपराधिक गतिविधि में कई फर्जी सिम कार्ड और म्यूल बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल हो रहा था।
जोधपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन गेमिंग या सट्टे जैसी गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |