
वकील पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस शीघ्र पकड़े – बार एसोसिएशन






बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर ने
जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर
एडवोकेट वीरेंद्र सिंह पर गत 16
अक्टूबर को हुए जानलेवा हमले के
आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने
और वकीलों को सुरक्षा देने की मांग की है।
एसोसिएशन ने इस संबंध में जिला पुलिस
अधीक्षक को ज्ञापन दिया और बताया कि
15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे एडवोकेट
वीरेंद्र सिंह के साथ आरोपी देवीलाल पुत्र
शंकरलाल और उसके भांजे विष्णु व
अन्य ने लाठी सरियों से बुरी तरह
मारपीट की, स्कॉर्पियों गाडी से इसकी
बाईक को कुचलने का प्रयास किया
जिससे अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह गंभीर रुप
से घायल हो गये जिसकी रिपोर्ट
बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज कराई गई
है।


