
चोरी के चोरों को गिरफ्तार करे पुलिस अन्यथा करेंगे जिला मुख्यालय पर घेराव – डॉ विवेक माचरा





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निरंतर पशुओं की चोरियां बढ़ती जा रही है । धनेरू से लेकर श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में पशु चोरों ने गंभीर वारदातों को अंजाम दिया है । डॉ विवेक माचरा ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय से लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं को रोकने , अपराधियों की गिरफ्तारी और पशुओं की बरामदगी करके वापिस पशु मालिकों को सुपुर्द करने की मांग की है। डॉ विवेक माचरा ने कहा कि बड़े अधिकारियों के लिए बकरा , बकरी , भैंस हो सकता है महत्त्वपूर्ण ना हों लेकिन पशुपालक के परिवार का हिस्सा होते हैं इसलिए इस विषय की गंभीरता को समझ कर तत्काल स्पेशल कमांडो डीएसटी की टीम का गठन कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |