जेवर चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने भिजवाया जेल - Khulasa Online जेवर चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने भिजवाया जेल - Khulasa Online

जेवर चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने भिजवाया जेल

जेवर चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने भिजवाया जेल हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ टाउन थाने के अधीन आने वाली शेरगढ़ चौकी पुलिस ने रात्रि को घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की रिमांड अवधि पूर्ण होने पर गुरू वार को कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भिजवा दिया। पुलिस ने रिमांड अवधि में आरोपियों कुछ बरामदगी की है। पकड़े गए दो आरोपियों पर 15 तो तीसरे आरोपी पर करीब 10 मामले अलग-अलग थानो में दर्ज है। मामले की जांच कर रहे शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा ने बताया कि 19 जुलाई को सरजीत (38) पुत्र रामलाल जाट, निवासी वार्ड 2, आदर्शनगर, 20 एनडीआर, ग्राम पंचायत नौरंगदेसर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 18 जुलाई की रात्रि को वह अपने परिवार सहित घर की छत पर सो रहा था। रात के समय कुछ अज्ञात लोग मकान के पीछे की तरफ से छत पर चढ़े। इसके बाद सीढ़ी के जरिए नीचे जाकर कमरे में रखे संदूक में रखे जेवरात ले गए। चोरी हुए सामान में 4 बीटी, गले का एक बड़ा हार, सोने का एक पेंडल, सोने का एक ओम, सोने का एक कडिय़ा, सोने की दो चूड़ी, सोने के दो जोड़ी टॉप्स, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, चांदी की चार जोड़ी बिछिया, सोने की एक जोड़ी मेहल, सोने का एक टेवटा चोरी कर लिया। सुबह उठने पर उसे वारदात का पता चला। जांच अधिकारी विजेन्द्र नेहरा के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान पिछले दिनों सैफल मलूक (27) पुत्र हबीब खान निवासी रोही चक 12 आरपी लखूवाली व अरबाज खान (22) पुत्र काले खां निवासी रोही चक 11 आरपी लखूवाली को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26