
करीब आठ लाख की सोलर प्लेट्स पुलिस ने जब्त की, चोरी की होने की संभावना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले की मुक्ताप्रसाद पुलिस ने करीब आठ लाख रुपए की सोलर प्लेट्स जब्त की है। पुलिस के अनुसार यह सोलर प्लेट्स संदिग्ध चोरी की होने की संभावना है, जिसे पुलिस की टीम ने जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त 26 सोलर प्लेट्स करीब आठ लाख सात हजार रुपए की है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई रेणु, संजय, छगन शामिल थे।


