Gold Silver

पुलिस ने कार से करीब 3 लाख रुपये का अफीम का दूध जब्त किया

चूरू। सादुलपुर पुलिस ने सोमवार को राजगढ़-चूरू हाईवे पर गांव डोकवा के पास एक कार से दो किलो अफीम का दूध जब्त किया। थानाधिकारी गुर भूपेंद्रसिंह के अनुसार एसपी नारायण टोगस के आदेश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। सोमवार को डीएसटी प्रथम चूरू के हैड कांस्टेबल सज्जन कुमार से मिली सूचना के आधार पर राजगढ़-चूरू हाईवे पर डोकवा के पास एसआई देवीसहाय ने एक कार से दो किलो अफीम का दूध जब्त किया। अफीम का दूध मय कार जब्त कर उसमें सवार मुकेश (34) पुत्र किशनाराम विश्नोई व मांगीलाल (30) पुत्र जगराम सहू विश्नोई निवासी जाजीवाला विश्नोईयान, जोधपुर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अफीम दूध की बाजारी कीमत करीब तीन लाख रुपए है।

Join Whatsapp 26