पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब, ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को किया जप्त

पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब, ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को किया जप्त

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ लिया। यह कार्रवाई चूरू की सदर पुलिस ने की है। सीआई सुखराम चोटिया के अनुसार अवैध शराब की 92 पेटी, 16 बोतल और ट्रक को जप्त कर ड्राइवर नरेश कुमार (32) पुत्र रामाराम जाट निवासी धानेका तला, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में जिला स्पेशल टीम चूरू और सदर थाने की संयुक्त कार्रवाई में बोबासर पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवा कर चेक किया, तो ट्रक में अवैध शराब की 92 पेटी व 16 बोतल अलग-अलग ब्रांड की मिली। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि शराब रतिया, फतेहाबाद, हरियाणा से मेहसाणा गुजरात सप्लाई के लिए ले जा रहा था। शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए है। कार्रवाई में एसआई कमलेश कुमार, एएसआई तनसुखराम, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल जयराम, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रेमाराम, कांस्टेबल सुरेश कुमार के साथ-साथ डीएसटी टीम के एसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल अजय, ड्राइवर भीम सिंह व पुष्पेंद्र की खास भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |